रेणुका जी मेले में सजी कवियों की महफिल, सरकारी योजनाओं का किया बखान (Video)

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 05:43 PM (IST)

नाहन (सतीश): अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दौरान सदियों से रेणु मंच पर कवि सम्मेलन आयोजित करने की परंपरा चली आ रही है, जिसे आज भी बखूबी निभाया जा रहा है। मेले के चौथे दिन ऐतिहासिक रेणु मंच पर भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कवि सम्मेलन में करीब 3 दर्जन से अधिक कवि व साहित्यकारों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अलग-अलग भाषाओं में अपनी कविताएं पढ़ीं।
PunjabKesari, Poet Conference Image

जिला भाषा अधिकारी अनिल हरटा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में हिंदी, पहाड़ी, संस्कृत व उर्दू भाषा में कवि व साहित्यकारों द्वारा कविताओं के माध्यम से अपने विचार रखे जा रहे हैं।
PunjabKesari, Poet Conference Image

उन्होंने कहा कि साहित्यकारों ने अपनी कविताओं के जरिए जहां सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया वहीं सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार किए।
PunjabKesari, Poet Conference Image

इस कवि सम्मेलन में पहाड़ी भाषा से संबंध रखने वाले कवियों को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि यहां रहने वाले अधिकतर लोगों की संख्या पहाड़ी बोली समझने वालों की रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News