PO Cell ने पंजाब से धरा उद्घोषित अपराधी, इस मामले में 15 वर्षों से था फरार

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 07:37 PM (IST)

चम्बा: एक मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी दिनेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी हाऊस नंबर 2135 पटियाला को जिला पुलिस के पी.ओ. सैल ने पंजाब में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त उद्घोषित अपराधी की पिछले 15 वर्षों से तलाश थी जोकि पंजाब के संगरूर में समाप्त हुई। पुलिस ने उक्त अपराधी के खिलाफ अदालत के आदेशों की अवमानना करने का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस के इस सैल ने उक्त अपराधी को मंगलवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जहां उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

दुर्घटना व मारपीट के मामले में था उद्घोषित अपराधी
ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2002 में उक्त अपराधी के खिलाफ  पुलिस थाना डल्हौजी में वाहन दुर्घटना व मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था। अदालत से जमानत पर छूटने के बाद वह दोबारा अदालत के समक्ष पेश ही नहीं हुआ, जिस पर अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर उसकी तलाश का जिम्मा पुलिस को सौंपा। यही वजह थी कि पुलिस के पी.ओ. सैल की टीम को लंबे समय से उसकी तलाश थी। टीम को जब दिनेश कुमार के संगरूर में होने की सूचना मिली तो सुनियोजित तरीके  से जाल बिछाकर दिनेश कुमार को हिरासत में ले लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News