PM Modi हिमाचल में पहली बार करेंगे 11,281 करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 05:06 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी पहुंचकर पहली बार 27 दिसम्बर को 11,281 करोड़ रुपए के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 6700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्री रेणुका जी प्रोजैक्ट को मिलाकर 27,000 करोड़ रुपए की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग होगी। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरान 6700 करोड़ रुपए के श्री रेणुका जी प्रोजैक्ट, 2082 करोड़ रुपए के 111 मैगावाट क्षमता वाले सावड़ा-कुड्डू प्रोजैक्ट, 1811 करोड़ रुपए के 210 मैगावाट क्षमता वाले लुहरी स्टेज-वन प्रोजैक्ट और 688 करोड़ रुपए के 66 मैगावाट क्षमता वाले धौलासिद्ध प्रोजैक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर के बाद प्रधानमंत्री 3 से 4 माह के भीतर फिर हिमाचल प्रदेश आएंगे और इस दौरान करोड़ों रुपए की लागत से बने एम्स, फोरलेन व नैशनल हाईवे प्रोजैक्ट सहित अन्य प्रोजैक्टों के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हो रहे 300 से 400 करोड़ के काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस समय 300 से 400 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रतिकूल हालात के कारण प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में हिमकेयर, गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और शगुन जैसी योजनाओं की शुरूआत करके गरीब लोगों का साथ दिया है। इसके अलावा केंद्रीय एजैंसियों एवं अन्य संस्थाओं की तरफ से करवाए गए सर्वेक्षण में हिमाचल कई क्षेत्रों में अव्वल रहा है। इसी तरह कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में भी राज्य अग्रणी रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News