ऊना को 2051 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, ऊना-हमीरपुर रेललाइन का शिलान्यास स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 07:21 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र/विशाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को जिला ऊना के प्रवास के दौरान 2051 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात ऊना को देंगे। पीएम मोदी 1923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री 128 करोड़ रुपए से निर्मित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिप्पल आईटी सलोह) ऊना का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रैस को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना करेंगे। इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर सिंह, विधायक राजेश ठाकुर तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इंदिरा स्टेडियम ऊना में प्रात: 9.30 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ऊना-हमीरपुर रेललाइन का शिलान्यास स्थगित
वहीं 5930 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ऊना-हमीरपुर रेललाइन का शिलान्यास फिलहाल टाल दिया गया है। इस रेललाइन पर 4 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन बौल, दूसरा स्टेशन धुंदला, तीसरा स्टेशन कोहडरा तथा चौथा स्टेशन कूहना (रंगस) होगा। इस ट्रेन सेवा से जिला ऊना को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। रेललाइन निर्माण का 10 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार उठाएगी जबकि 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार देगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News