मंडी की छात्रा से बात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर याद आई सेपू बड़ी

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 06:34 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिले की एक छात्रा और उसके दादा के साथ बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर मंडियाली धाम में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी याद आ गई। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि पहले उन्हें बहुत सेपू बड़ी मिलती थी। बता दें कि वीरवार शाम शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई छात्रों व उनके अभिभावकों के बीच वर्चुअल संवाद चल रहा था, जिसमें प्रधानमंत्री ने अचानक हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया। संवाद के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की छात्रा श्रेजल गुलेरिया और उनके दादा से भी बातचीत की। श्रेजल ने कहा कि ये मेरे दादा हैं और ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं तो प्रधानमंत्री ने तपाक से कहा कि कहां हैं आपके घर, तो श्रेजल के दादा ने अपना गांव मंडी से 8 किलोमीटर दूर रत्ती बताया। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडियाली धाम में परोसी जाने वाली सेपू बड़ी को याद किया।

दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा दिल्ली ले जाते थे  सेपू बड़ी

बता दें कि इससे पूर्व भी मंडी में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार मंडयाली व्यंजन सेपू बड़ी का जिक्र किया था कि यहां के सांसद राम स्वरूप शर्मा उन्हें सेपू बड़ी दिल्ली लाकर खिलाना नहीं भूलते थे। दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा जब भी दिल्ली जाते थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेपू बड़ी पैक करवाकर ले जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेपू बड़ी खाना बेहद पसंद है। वह जब यहां भाजपा के प्रभारी थे तो उस दौरान कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें स्थानीय पकवान बहुत भाते थे, जिसका जिक्र वे कई मंचों से कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News