कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, कह दी यह बड़ी बात...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 03:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगामी जर्मनी दौरे ने एक नया सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है। 15 दिसंबर से शुरू होने वाली उनकी विदेश यात्रा पर बीजेपी सांसद और हिमाचल प्रदेश की मंडी से प्रतिनिधि कंगना रनौत ने बेहद कड़ा और विवादास्पद बयान जारी किया है।

सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी की यात्राओं और उनसे जुड़ी ख़बरों पर अपनी बेरुखी ज़ाहिर करते हुए कहा कि वह उन्हें कोई महत्व नहीं देती हैं।

'चरित्र में शक्ति नहीं' - कंगना का तीखा वार

कंगना रनौत ने कांग्रेस के पतन को सीधे तौर पर राहुल गांधी के नेतृत्व से जोड़ते हुए एक बड़ी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के सामने यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी क्यों सिमटकर इकाई के अंक (Single Digit) तक आ गई है। उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसे व्यक्तित्व और चरित्र पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, क्योंकि उनके चरित्र में शक्ति (ताकत) का अभाव है।" इस बयान से उन्होंने साफ संकेत दिया कि वह राहुल गांधी को एक मज़बूत नेता के रूप में नहीं देखती हैं।

जर्मनी यात्रा का एजेंडा क्या है?

राहुल गांधी का यह दौरा इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के निमंत्रण पर हो रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की वैश्विक भूमिका पर महत्वपूर्ण चर्चा करना है। इस दौरान वह जर्मनी के सांसदों से मुलाकात करेंगे और जर्मनी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी संवाद करेंगे। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस यूके के महासचिव विक्रम दुहान ने इस दौरे की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News