जानिए कहां लगे कृपया वोट मांगने के लिए गांव में आने का कष्ट न करने के पोस्टर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 11:52 AM (IST)

नूरपुर (राकेश): गांव के बाहर ही एक सूचना पट्ट लगाकर सावधान किया गया है कि हमारे गांव में आकर वोट मांगने का कष्ट न करें। कष्ट इसलिए न करें कि गत 5 साल में हमारे गांव की सबसे प्रमुख मांग तथा ज्वलंत मुद्दा यानी रास्ते का निर्माण ही नहीं करवा सके तो फिर से वोट मांगने का आपको अधिकार ही क्या है। यह दास्तां है बरंडा वैल्ट की रिट पंचायत के गांव दूधार की जो आबादी के लिहाज से काफी बड़ा गांव है लेकिन गांव तक आने के लिए उचित रास्ते का अभाव है। गांव से संबंध रखने वाली शामिली पठानिया, रुचि, योगेश, अमन व अम्बानी इत्यादि का कहना है कि पिछली बार भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनके गांव के रास्ते के निर्माण बारे वायदे तो जरूर किए गए लेकिन निभाया नहीं गया।

इस चीज का विरोध इस बार के पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर प्रकट किया जा रहा है। रास्ते के अभाव में बरसात के सीजन में गांववासी भारी परेशानी का सामना करते हैं। इस संबंध में रिट पंचायत की निवर्तमान प्रधान बबीता रानी का कहना है कि रास्ते के निर्माण में जहां धन का अभाव एक कारण रहा वहीं रास्ते के लिए नालियों के निर्माण के लिए जगह दिए जाने का संबंधित लोगों ने इंकार किया क्योंकि नालियों उनके खेतों से गुजर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News