Kangra: एक गुब्बारे ने छीन लीं मासूम की सांसें, जानें कैसे पेश आया हादसा

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 03:17 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वाली के तहत सरकारी पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के आठवीं कक्षा के छात्र के गले में गुब्बारा फंसने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस विवेक कुमार (13) पुत्र तिलक राज घर से स्कूल आते समय गेट के बाहर गुब्बारा फुला रहा था कि अचानक गुब्बारा छात्र के गले में फंस गया।

छात्रों द्वारा शोर मचाने पर स्कूल अध्यापक गेट के बाहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छात्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। मौके पर ही स्टाफ सदस्य छात्र को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर अमनदीप अस्पताल पठानकोट रैफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने छात्र के गले में फंसे गुब्बारे को तो निकाल दिया लेकिन उसके बाद भी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। 

डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को बचाने की हरसंभव कोशिश की परंतु देर रात करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। विवेक की मौत से जहां परिजन गहरे सदमे हैं तो वहीं स्कूल व गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि मृतक विवेक कुमार के पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं तथा माता गृहिणी है। मृतक विवेक कुमार की बड़ी बहन जमा दो कक्षा में पढ़ती है।

स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि विवेक की मौत की सूचना से स्कूल के स्टाफ और बच्चों की आंखें भी नम हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बता दें कि स्कूल स्टाफ ने अपनी तरफ से विवेक के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की मदद की थी जबकि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने भी 50 हजार की आर्थिक सहायता भेजी थी लेकिन विवेक को बचाया नहीं जा सका। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News