20 जून के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षाएं करवाने की योजना, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 10:07 PM (IST)

शिमला (प्रीति): उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में 12वीं कक्षा की परीक्षा करवाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर दिया है। इसके तहत विभाग ने 20 जून के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा करवाने की योजना बनाई है। विभाग ने तर्क दिया है कि 5 जुलाई तक यह परीक्षाएं पूरी करवा ली जाएंगी। इसके बाद 20 जुलाई तक इन परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। अब विभाग इस प्रस्ताव को 5 जून को होने वाली कैबिनेट में भेजने की तैयारी कर रहा है। यदि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो प्रदेश में 20 जून के बाद 12वीं की परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं।