अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कोरिडोर परियोजना को लेकर तैयार हो रहा मास्टर प्लान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 11:44 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कोरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रस्तावित बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) नोड के संबंध में नालागढ़ में हुई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने और तैयार उत्पाद को गंतव्य स्थलों तक शीघ्र पहुंचाने के लिए कोरिडोर परियोजनाएं निर्मित की जा रही हैं। बीबीएन क्षेत्र को इस परियोजना से अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कोरिडोर से जोड़ा जाएगा। अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कोरिडोर के साथ बीबीएन क्षेत्र को जोडऩे के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक में परियोजना के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि परियोजना का कार्य संयुक्त समन्वय स्थापित कर समय पर पूर्ण किया जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, जल शक्ति विभाग, प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण तथा अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारियों ने सुझाव दिए। बैठक में प्रस्तावित परियोजना पर कार्य कर रही कंपनी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग साक्षी सत्ती, विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजेश मिन्हास, जल शक्ति विभाग नालागढ़ के अधिशासी अभियंता पुनीत शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, कंपनी प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here