बीड़ बीलिंग में खाई में गिरी पिकअप, बच्चे की मौत, 9 घायल

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 10:47 AM (IST)

धर्मशाला : पैराग्लाइडिंग के लिए जा पर्यटकों से भरी एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक 12 साल के बच्चे की मौत् हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बीलिंग के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। पता चला है कि हादसे का कारण जीप की तेज रफ्तार और सामने से आ रही एक स्कूटी थी। जो जानकारी अब तक मिली है उसके अनुसार लखनऊ निवासी रिषभ त्रिपाठी वर्तमान में बेंगलुरू में रहते हैं। वे बेटे आदविक त्रिपाठी 12 वर्ष और पत्नी शारदा त्रिपाठी व अपने कुछ परिचितों के साथ घूमने के लिए पालमपुर आए थे। बुधवार को वे विपल सूद पुत्र डॉ. बीके सूद निवासी घुग्घर टांडा, पालमपुर के साथ पैराग्लाइडिंग करने के लिए बिलिंग जा रहे थे। वे सभी पैराग्लाइडिंग एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराई गई मालवाहक जीप से साइट की ओर जा रहे थे। जीप में उन लोगों के साथ चार पायलट भी सवार थे। जीप जैसे ही बीच रास्ते में पहुंची, तो सामने से एक स्कूटी भी आ गई। तेज रफ्तार के कारण चालक जीप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और जीप नीचे जंगल की तरफ लुढ़क कर पेड़ों से जा टकरा गई। घटना में आदविक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News