बैक करते खेत में जा गिरी पिकअप, चालक को आई मामूली चोटें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 04:55 PM (IST)

भड़ेला (चुनी): नकरोड़-चांजू मार्ग पर डिपो का राशन लेके जा रही एक पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ी चालक सहित करीब 100 फुट नीचे खेत में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि चालक को मामूली चोटें आई हैं। सोमवार शाम के समय पिकअप एच.पी.73-0905 तीसा से डिपो का राशन लेकर चांजू की तरफ जा रही थी। गाड़ी को अनिल कुमार पुत्र रामकिशन निवासी गांव आना डाकघर भंजराड़ू तहसील चुराह चला रहा था। पिकअप में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। शाम करीब 7 बजे गाड़ी जैसे ही नकरोड़ से कुछ किलो मीटर आगे चढ़ाई पर कुआ नामक जगह पर पहुंची तो आगे से ट्रक आ गया और चालक ने ब्रेक लगा दी।
पिकअप में सवार व्यक्ति को गाड़ी से उतार दिया और उसे कहा कि वह गाड़ी को पीछे से देखता रहे। गाड़ी बैक करते समय ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लगी और पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पहुंच गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं जबकि गाड़ी को काफी नुक्सान हुआ है। वाहन चालक ने तीसा अस्पताल में उपचार करवाया। सूचना मिलने के बाद नकरोड़ चौकी से पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। तीसा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।