BJP सरकार के जश्न से पहले टेप से ढकी पूर्व मंत्री अनिल शर्मा की फोटो

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 08:26 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): प्रदेश में भाजपा सरकार को बने हुए 2 साल होने जा रहे, जिसके लिए सरकार ने इसी महीने की 27 तारीख को रिज मैदान पर जश्न भी रखा है। इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आने वाले हैं और हो सकता है कि उस दौरान प्रदेश सरकार में जो मंत्री पद खाली पड़े हैं उनको भी भर दिया जाएगा लेकिन उनमें एक मंत्री पद ऐसा भी है, जिसको संभालने वाले पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को लोकसभा चुनाव में बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण 12 अप्रैल, 2019 को जयराम कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।
PunjabKesari, Photo Frame Image

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए अनिल शर्मा को जयराम ठाकुर ने ऊर्जा मंत्री बनाया था। अनिल शर्मा के इस्तीफा देने के बाद अभी ये मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है और कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिल शर्मा को एक बार फिर सरकार में मंत्री पद मिल सकता है लेकिन इन सब से हटकर 2017 में हिमाचल सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे तो उस दौरान प्रधानमंत्री के साथ एक फोटो ली गई थी, जिसमें सरकार में बने सभी मंत्री शामिल थे और यह फोटो फ्रेम भाजपा पार्टी कार्यालय में भी याद के तौर पर लगाई गई है लेकिन अब उस फोटो फ्रेम में एक मंत्री के फोटो को अब टेप लगा कर ढक दिया गया है यह कोई और नहीं बल्कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा की फोटो है।
PunjabKesari, Photo Frame Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News