पीएचडी प्रवेश मामला : एनएसयूआई ने किया ईसी मेंबर का घेराव

Saturday, Dec 04, 2021 - 12:48 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पीएचडी में दिए गए प्रवेश को रद्द करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई ने ईसी बैठक में भाग लेने के लिए आए ईसी मेंबर को घेराव किया। छात्र संगठन एनएसयूआई का आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुलपति अपने बेटे को पीएचडी में नियमों को ताक पर रखकर प्रवेश दे रहे हैं जो बिल्कुल गलत है। जबकि आम छात्र जो पीएचडी में प्रवेश के लिए तैयारी करते हैं यह उनके साथ धोखा है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि एनएसयूआई काफी समय से विश्वविद्यालय में अधिकारियों के बच्चों को पीएचडी में सीधे प्रवेश दिए जाने का विरोध कर रहा है। शनिवार को हुई ईसी बैठक के लिए जितने भी ईसी मेंबर आए उन्हें इसके लिए एक मांग सौंपा गया है। मांग पत्र में इस तरह नियमों के उलट दिए गए प्रवेश को तत्काल रद्द करने की मांग की गई है। इसके साथ ही ईआरपी सिस्टम को सुदृढ़ करने की मांग की गई। वीनू मेहता ने कहा कि ईआरपी  सिस्टम को निजी हाथों में दिया गया है और छात्र वेबसाइट तक नहीं खुलती है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को जल्द पूरा नही दिया गया तो वीसी को विश्वविद्यालय में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय का भगवा करण किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है।
 

Content Writer

prashant sharma

Related News

Himachal: पैंशनर्ज का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सचिवालय घेराव की दी चेतावनी

Shimla: यूजी/पीजी डिग्री व डिप्लोमा कोर्सिज में प्रवेश के लिए IGNOU ने दिया एक और मौका

HPU Shimla: MA फिजिकल एजुकेशन में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 24 को

Shimla: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दिया एक और मौका, विद्यार्थी अब कॉलेजों में इस तारीख तक ले सकेंगे प्रवेश

Shimla: एमबीए कोर्स में प्रवेश को दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग पूरी, जानें कितनी सीटें भरीं और कितनी रह गईं खाली

Shimla: इक्डोल ने बीएड को छोड़कर सभी यूजी/पीजी कोर्सिज में प्रवेश तिथि 20 अक्तूबर तक बढ़ाई

रैगिंग मामला: बहारा यूनिवर्सिटी से जवाब-तलब, शिक्षा सचिव को मामले की जांच के आदेश

Solan: निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग मामले में 3 छात्र गिरफ्तार, मामले का वीडियो भी सामने आया

Una: कोटलाखुर्द में करंट से पशुओं की मौत, मामला दर्ज

Solan: निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला, एफआईआर दर्ज