पेट्रोल डीजल की कीमत में जबरदस्त उछाल आने से लोगों का फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 12:07 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): मोदी सरकार के पहले बजट में पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल आने पर लोगों में गुस्सा है। हालांकि लोगों को इस बजट में पेट्रोल डीजल दामों में बढ़ोतरी होने की कतई भी उम्मीद नहीं थी। जिस कारण अब लोगों में केन्द्र सरकार के प्रति गहरा रोष पनपा हुआ है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में दो से ढाई रूपए तक इजाफा हुआ है। पेट्रोल पंप के संचालक का कहना है कि पैट्रोल डीजल के दामों में इजाफा होने पर अब पैट्रोल पंप मालिकों को भी घाटा उठाना पड़ेगा। क्योंकि जो पहले ग्राहक ज्यादा पैट्रोल डीजल भरवाते थे वह कम पैसों का तेल डलवाएंगे।
PunjabKesari

वहीं लोगों का कहना है कि मोदी सरकार से इस बजट में ऐसी कतई भी उम्मीद नहीं थी कि पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी। इससे महंगाई और बढ़ेगी जिससे आम जनता को परेशानी होगी। बुजुर्ग ने बताया कि तेल के दामों की बढ़ोतरी का पता नहीं था। लेकिन एकदम से ही दो से ढाई रूपए दाम बढ़ाना गलत है क्योंकि इससे लोगों की रोजमर्रा की चीजें भी अब महंगी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News