Una: विदेश भेजने के नाम पर व्यक्ति से 30 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 03:36 PM (IST)
ऊना (विशाल): विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह घटना ऊना के पंजावर निवासी राहुल कुमार के साथ हुई है। इस संदर्भ में राहुल ने जालंधर निवासी हरदीप सिंह और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कार्रवाई की गई है।
राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया पर देखे गए विज्ञापनों के माध्यम से हरदीप सिंह व अन्यों के संपर्क में आया। विज्ञापनों में विदेश भेजने का आकर्षक प्रस्ताव दिया गया था, जिसके चलते उसने इन व्यक्तियों को 30 लाख रुपए की राशि अदा कर दी। राहुल के अनुसार अब न तो उसे विदेश भेजा जा रहा है और न ही उसका पैसा वापस किया जा रहा है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन में सतर्कता बरतें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here