लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, Online कर सकेंगे पानी के नए कनेक्शन के लिए आवेदन

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 05:04 PM (IST)

शिमला (तिलक) : शिमला शहर में अब लोगों को पानी कनेक्शन के लिए जल प्रबंधन निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पानी के कनेक्शन के लिए शामिल कर सकते हैं। शिमला शहर मैं पानी का जिम्मा संभाल रही जल प्रबंधन निगम यह सुविधा नए साल से शुरू करने जा रहा है यही नहीं अब वार्डों में ही पानी से संबंधित शिकायतों का निपटारा होगा जल प्रबंधन निगम ने क्षेत्र के जेई को शक्तियां दे दी है। लोग जेई के दफ्तर में जाकर पानी के बिल या अन्य समस्याओं की शिकायत भी कर सकते हैं। पहले लोगों को छोटी सी शिकायत के लिए भी जल प्रबंधन निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं निगम ने अब जेई को ही शिकायतो का निवारण का जिम्मा सौंपा है।
PunjabKesari

जल प्रबंधन निगम के ए.जी.एम. विजय गुप्ता ने कहा कि जल प्रबंधन बोर्ड ने विश्व बैंक की मदद से 386 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। यह प्रोजेक्ट 2020 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद शहर के अधिकतर हिस्सों में 24 घण्टे पानी की सप्लाई मिलेगी। वहीं नए साल पर शिमला वासियो को जल निगम बड़ी राहत दे रहा है । लोग घर बैठे ही जहा ऑनलाइन पानी के कनेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे वही जेई कार्यालय में ही शिकायतो का समाधान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि एक जनवरी से जल निगम नए कनेक्शन के आवेदन ऑफ लाइन नही लेगा जिसके लिए अब लोगो को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा । जिसके आधार पर ही लोगो को नए कनेक्शन दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि नगर निगम वार्डो में 6 जेई कार्यालय है जहा पर पानी सीवरेज सम्बधी शिकायत कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News