शिमला में जल प्रबंधन कंपनी सख्त: पानी का बिल नहीं भरा तो खैर नहीं... डिफाल्टरों के कटेंगे कनेक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:01 PM (IST)
शिमला, (वंदना): राजधानी शिमला में पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने वाले डिफाल्टरों का अब जल प्रबंधन कंपनी सीधे वाटर कनैक्शन काटने जा रही है। इसके लिए कंपनी कानूनी राय भी ले रही है। कंपनी की ओर से 453 डिफाल्टरों को कनैक्शन काटने को लेकर नोटिस भेजे थे, बावजूद इसके भी डिफाल्टरों ने कंपनी को लंबित पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया है, ऐसे में कंपनी ने सीधे कार्रवाई करने का फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले कंपनी की ओर से इस मामले पर कानूनी राय भी ली गई है। इसके लिए फाइल को लिगल ओपिनियन के लिए भेजा गया था।
अब निगम को कानूनी राय का जवाब आ गया है, ऐसे में जल प्रबंधन कंपनी इसी सप्ताह से अपने अधिकारियों को फील्ड में भेजकर डिफाल्टरों पर कार्रवाई करने जा रही है। कंपनी के डिफाल्टरों की लिस्ट में शहर के सरकारी संस्थान, दफ्तर, अस्पताल और स्कूल कालेज भी शामिल हैं। कई बार पहले रिमाइंडर नोटिस भेजे गए थे, इसके बाद भी लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया था। अब फाइनल कार्रवाई कंपनी डिफाल्टरों पर करने जा रही है।
कंपनी 1 लाख रुपए से अधिक लंबित राशि वाले डिफाल्टरों पर यह कार्रवाई करने जा रही है। जल प्रबंधन कंपनी ने निजी उपभोक्ताओं से लेकर सभी सरकारी संस्थानों की लिस्ट तैयार कर ली है। अब इन्हें कनैक्शन काटने को लेकर अब एक बार फिर अंतिम नोटिस भेजे जाने हैं। पहले चरण में 453 डिफाल्टरों को यह नोटिस भेजे जाने हैं। इसमें 7 दिनों के भीतर लंबित राशि का भुगतान नहीं करने वालों के कनैक्शन काट दिए जांएगे। इसके बाद 2 लाख से अधिक राशि वाले डिफाल्टरों पर कार्रवाई की जानी है।
इन डिफाल्टरों को पहले कई बार रिमाइंडर नोटिस भेजे गए थे लेकिन डिफाल्टरों की ओर से लंबित राशि जमा नहीं करवाई गई थी। शिमला जल प्रबंधन कंपनी लिमिटेड प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जल प्रबंधन कंपनी की ओर से डिफाल्टरों पर कार्रवाई करने से पहले कानूनी राय ली गई है। कंपनी को कानूनी राय का जवाब आ गया है। अब जल्द ही डिफाल्टरों को कनैक्शन काटने को लेकर अंतिम नोटिस जारी होंगे। इसमें 7 दिनों में लंबित राशि जमा करवानी होगी। इसके उतरकर सीधे बाद कंपनी के जे.ई. फील्ड में डिफाल्टर का कनैक्शन काट देंगे।
पहले कंपनी प्लग करती थी कनैक्शन
पहले कंपनी कनैक्शन को अस्थायी तौर पर प्लग कर रही थी। लेकिन अब सीधे तौर पर कनैक्शन को काटा जाएगा। जल प्रबंधन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि डिफाल्टर नोटिस जारी होने के 7 दिनों के भीतर लंबित राशि जमा नहीं करवाते हैं तो निगम के कनिष्ठ अभियंता फील्ड में उतरकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे।
कंपनी को शहर में डिफाल्टरों से पानी के बिलों की करीब 30 करोड़ रुपए की रिकवरी करनी है। नोटिस देने के बाद भी लोग राशि जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब कनैक्शन को काटने को फैसला कंपनी प्रबंधन ने लिया है। इससे पहले भी 3 हजार से अधिक डिफाल्टरों को रिकवरी नोटिस भेजे गए हैं।

