हूटर के साथ लोगों ने बंद की लाईट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 11:04 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती को खास बनाने के लिए सोमवार को 8 बजे हूटर बजते ही शहर निगम क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों तथा व्यापारिक संस्थानों की लाईट्स बंद कर दी। इसके साथ ही लोगों ने अपने घरों व व्यापारिक संस्थानों की लाईट्स बंद करके दीये जलाए गए। इस दौरान कचहरी अड्डा में युवा एकत्रित होकर इस अवसर को खास बनाने पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने भारत व हिमाचल के जयकारे लगाए। वहीं, उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचकर उन्होंने दीये भी जलाए। पूर्ण राज्यत्व दिवस को खास बनाने के लिए नगर निगम धर्मशाला की ओर से भी विशेष प्रबंध किए गए थे। निगम द्वारा सोमवार को दिनभर में निगम के सभी वार्डों के घरों में दीये भी उपलब्ध करवाए गए थे। रात साढ़े 8 बजे फिर हूटर बजा।