परिषद के 1 करोड़ 58 लाख रुपए पर लोगों ने कुंडली मारी

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 11:08 AM (IST)

डल्हौजी: नगर परिषद डल्हौजी के 1 करोड़ 58 लाख रुपयों पर शहरवासियों ने कुंडली मार रखी है। लोगों द्वारा नगर परिषद में अपना हाऊस टैक्स नहीं जमा करवाने के चलते नगर परिषद डल्हौजी को अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक के लाले पड़ गए हैं। यही वजह है कि पिछले 3 माह से इस नगर परिषद में तैनात कर्मचारियों को वेतन के लिए तरसना पड़ रहा है।

52 लोगों पर मुकद्दमे चलाने की तैयारी
इस स्थिति को देखते हुए अब नगर परिषद डल्हौजी ने हाऊस टैक्स वसूलने के लिए 52 लोगों पर मुकद्दमे चलाने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार गृहकर तथा दुकानों के किराए के रूप में परिषद के 1,58,31,201 रुपए शहर वासियों के पास फंसे हुए हैं। परिषद को प्रतिमाह वेतन तथा पैंशन के लिए करीब 22 लाख रुपए चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News