बिजली प्रोजैक्ट के खिलाफ 3 पंचायतों के लोग लामबंद, FIR को बताया झूठ
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 06:17 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): उझी घाटी के शिरढ़ नाले में बन रहे 1.5 मैगावाट के बिजली प्रोजैक्ट के विरोध में उतरे 3 पंचायतों के ग्रामीणों ने पतलीकूहल थाने के बाहर एकत्र होकर रोष जताया। थाने पहुंचे लोगों ने प्रोजैक्ट प्रबंधन द्धारा प्रोजैक्ट में पिछले दिनों हुई आगजनी का आरोप लगा ग्रामीणों पर दर्ज करवाई एफआईआर को गलत बताया। ग्रामीण पिछले 6 महीने से शिरढ़ नाले के हिंबरी घराट में बन रहे प्रोजैक्ट का विरोध कर रहे हैं। बीते 14 अगस्त को बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण प्रोजैक्ट के प्रबंधकों से बात करने साइट पर पहुंचे मगर उन्हे गेट से अदर ही नहीं जाने दिया गया। अगले दिन पुलिस में प्रोजैक्ट प्रबंधकों ने लोगों के खिलाफ आगजनी की एफआईआर दर्ज करवाई। प्रोजैक्ट का विरोध कर रही शिरढ़, देवगढ़ व बैंची पंचायत के करीब 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ग्रामीणों ने आगजनी के आरोपों को सरासर झूठ बताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here