सड़क को तरसे 3 पंचायतों के लोग, मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए करना पड़ता 6KM पैदल सफर

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 03:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (सतीश शर्मा) : पांवटा साहिब विकासखंड की 3 पंचायतों के लोगों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यहां लोगों को आज तक सड़क सुविधा तो मिली ही नहीं। और तो और लोगों की तरफ से टोंस नदी के ऊपर बनाया गया झूला पुल भी बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है।
PunjabKesari

लोगों की माने तो मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए उन्हें करीब पांच से 6 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ता है। लोगों ने उपायुक्त से मिलकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई। लोगों का कहना है कि पुल टूटने के कारण अब नकदी, फसलें, सब्जी मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। पुल टूटने के बाद अभी तक करीब 8 से 10 लाख की सब्जियां बर्बाद हो चुकी है।
PunjabKesari

वहीं लोगों का यह भी कहना है कि मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को तुरंत यहां के लोगों की परेशानी को देखते हुए उचित कदम उठाने चाहिए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News