लोगों को पसंद आया सीएम जयराम के ड्रीम प्रोजैक्ट शिवधाम का एनिमेटिड वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 10:18 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजैक्ट शिवधाम का शिलान्यास हो गया। इसका 2 मिनट का एक एनिमेटिड वीडियो भी टूरिज्म विभाग ने शेयर किया है, जिसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि शिवधाम कैसा होगा। टूरिज्म विभाग के इस एनिमेटिड वीडियो के अनुसार इसका नाम शिवधाम स्पिरिच्युल काम्पलैक्स होगा, जोकि साढ़े 9 हैक्टेयर क्षेत्र में बनेगा। 150 करोड़ की लागत से बनने वाले ‌इस शिवधाम में सबसे पहले पार्किंग की सुविधा होगी, जहां सैंकड़ों गाड़ियों को खड़ा किया जा सकेगा। शिवधाम में प्रवेश के लिए कैलाश द्वार होगा, वहीं शिवधाम में आपको श्री गणेश मंडल के दर्शन होंगे, जिसमें भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी।

शिवधाम में गंगा कुंड होगा तथा शिव वंदना के नाम से ओरिएंटेशन सैंटर होगा। रुद्रा मंडल और डमरू मंडल होगा, जहां भगवान शिव के डमरू के दर्शन होंगे। डमरू मंडल के पास खाने-पीने की वस्तुएं भी मिलेंगी। मानसरोवर कुंड होगा, मोक्षपथ होगा, विल्वपत्रा कुंड होगा, शिव स्मृति म्यूजियम होगा और एक बड़ा शिवलिंग भी होगा। वहीं शिवधाम में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाए जाएंगे और भगवान शिव के साथ माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश भगवान की प्रतिमाएं भी होंगी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक ही दिन में लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News