डंडे के बिना नहीं मान रहे लोग, उठक-बैठक करवा पुलिस ने वाहन जब्त कर भेजे पैदल घर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:12 PM (IST)

 

ऊना(अमित): ऊना जिला में पिछले दो दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसको लेकर पूरी सड़के सुनसान है। लेकिन कुछ लोग कर्फ्यू के निमयों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूम रहे है। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे है। ऐेसे में पुलिस को सख्त रूख भी अपनाना पड़ रहा है। कर्फ्यू के पहले दिन जहां पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने पर एक एंबुलेंस सहित 21 वाहनों का जब्त किया था। वहीं दूसरे दिन वीरवार को भी ऐसे ही हालत रहे। वीरवार पुलिस ने बेवजह घूम रहे वाहनों चालको की क्लास लगाई। वहीं दंड स्वरूप उठक-बैठक भी करवाई।

इस दौरान कई वाहनों को भी जब्त किया गया। कफ्र्यू के बीच एंबुलेंस के बीच सवारियां ढोने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले रोज पुलिस ने जहां ऊना मुख्यालय पर एक एंबुलेंस को सवारियां ढोने पर जब्त किया था। वहीं वीरवार को भी पुलिस ने रेड लाईट चौक पर एक एंबुलेंस को काबू किया है, जिसमें करीब तीन सवारियां थी, जो कि चंडीगढ़ से पालमपुर जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जिलाधीश ऊना द्वारा कुछ राहत दी गई थी । उन्होंने कहा कि डीसी द्वारा निर्धारित समय के बीच ही लोग पैदल घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि सुबह 7 से 10 बजे के बाद अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर उतरता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News