जमीन के इंतकाल के लिए पटवारी ले रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 12:09 PM (IST)

बिलासपुर : जमीन के इंतकाल के लिए रिश्वते लेते एक पटवारी को विजिलेंस की टीम ने धरदबोचा। पटवारी प्रार्थी से 6000 रूपए ले रहा था। सोमवार देर शाम टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि बरमाणा क्षेत्र के लगट में पटवारी दीपचंद एक स्थान पर जमीन के इंतकाल के लिए व्यक्ति से 6000 की मांग कर रहा था। ऐसे में उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। डीएसपी संजय ठाकुर के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर संजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पटवारी को 6000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News