पटवार वृत्त बनखंडी का हाल बेहाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 04:39 PM (IST)

बनखंडी (राजीव शर्मा): अगर आप पटवार वृत बनखंडी में जा रहे हैं तो छाता लेकर जाना न भूलें क्योंकि छत ऊपर से टपक रही है। तेज बारिश में हालात क्या हैं यह सब जानते हैं। उपमंडल देहरा के अंतर्गत तहसील हरिपुर के पटवार वृत्त बनखंडी का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जो किसी भी समय गिरकर बड़े हादसे का सबब बन सकता है। इस भवन को डिस्मैंटल करने के आदेश करीब एक वर्ष पहले के हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके यहीं पर अभी तक पटवार वृत्त का कार्य चल रहा है। छत से पानी टपकने से कार्यालय में रखा पिछले कई वर्षों का राजस्व रिकॉर्ड पानी लगने और सीलन से खराब हो रहा है।
पटवारी जान जोखिम में डालकर कर रहा कार्य
जर्जर भवन में पटवारी अपनी जान जोखिम में डालकर यहीं बैठकर कार्य कर रहा है। भवन की दयनीय स्थिति देखकर यहां अपना काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को भी अब डर सताने लगा है। जब पटवार वृत्त में जाकर देखा तो वहां दोनों कमरों में पानी भरा था। कमरे में रखा सारा फर्नीचर भी पानी से गीला हो चुका था। भवन के एक कमरे में छत का पूरा सरिया बाहर आ गया है। छत और दीवार पूरी तरह जर्जर होती दिखाई पड़ रही है क्योंकि बारिश होने के कारण दीवारों और छतों में सीलन आ रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। शीघ्र ही बनखंडी पटवार वृत को किसी अन्य जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं हरिपुर तहसील के नायब तहसीलदारा मदन लाल ने बताया कि मैंने अभी 2 दिन पहले ही ज्वाइन किया है। हम मौका देखकर इसकी रिपोर्ट बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर देंगे। उसी के अनुरूप जो कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here