सिस्सू के समीप पलटा सेना का ट्रक, मनाली-लेह हाईवे पर यातायात प्रभावित

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 11:40 PM (IST)

पतलीकूहल: सिस्सू के समीप सोमवार सुबह सेना का एक ट्रक तेज रफ्तार के चलते सड़क पर पलट गया, जिस कारण मनाली लेह हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। लाहौल-स्पीति पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सेना के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। चंद घंटों में ही जहां सेना के अधिकारियों ने जे.सी.बी. व क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटे ट्रक को मनाली-लेह हाईवे से हटाकर यातायात बहाल करवाया। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिस्सू पुल के पास ट्रक को हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News