पीएचसी में डॉक्टर न होने से इलाज के लिए भटक रहे मरीज, लोगों ने सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 05:24 PM (IST)

पांवटा साहिब(प्रेम वर्मा) : गिरीपार क्षेत्र में नियमित डॉक्टर न होने से सैकड़ों लोगों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। बता दें कि गिरीपार के कमरऊ में सरकार द्वारा पीएचसी तो खोल दी मगर डॉक्टर की नियुक्त करना भूल गए। बताया जा रहा है कि हफ्ते में केवल 3 दिन ही डेपुटेशन पर डॉक्टर पहुंचता है बाकी 3 दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इलाके में किसी को सिर दर्द हो जाए या उंगली ही कट जाए तो भी लोगों को यहां से 50 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने सरकार से जल्द इस और ध्यान देने की गुहार लगाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News