''पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्रॉडगेज बनाने की मांग पर शांता ने ठगे लोग''

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 09:38 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): विधायक पवन काजल ने कहा कि स्थानीय सांसद शांता कुमार ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्रॉडगेज बनाने के नाम पर पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता को ठगा है। कभी पठानकोट से मंडी, मटौर से शिमला तक फोरलेन निर्माण तो कभी गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार और वायुसेना द्वारा अधिग्रहण करने की घोषणाएं करने वाले कांगड़ा के सांसद शांता कुमार बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र व कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कौन सी नई योजना केंद्र सरकार से मंजूर करवाई। 

शांता कुमार झूठी बयानबाजियां कर जनता को कर रहे गुमराह

बुधवार को अब्दुलापुर, समेला गांवों से आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा कि पिछले लंबे समय से शांता कुमार चम्बा जिला की जनता को सीमैंट प्लांट लगाने व कांगड़ा जिला की जनता को केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थाई परिसर निर्माण करवाने बारे झूठी बयानबाजियां कर गुमराह कर रहे हैं। काजल ने कहा कि प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और आने वाले लोकसभा चुनावों में उसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। काजल ने बज्रेश्वरी महिला मंडल अब्दुलापुर और शिव शक्ति महिला मंडल समेला को 10-10 हजार रुपए भी स्वीकृत किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News