PAT परीक्षा में शिमला के रेखांश प्रथम, कांगड़ा के सान्निध्य ने हासिल किया दूसरा स्थान
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 09:26 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) का रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था। पैट रिजल्ट में शिमला जिले के रेखांश ने 600 में से 504 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर जिला कांगड़ा का सान्निध्य, जबकि तीसरे स्थान पर जिला मंडी का तनिष्क सरोच रहा है। 21 मई को आयोजित बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) में कुल 4555 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित यह परीक्षा 600 अंकों की थी और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाना था। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम के तहत शिमला जिले के रेखांश शर्मा पुत्र हेमंत शर्मा ने 504 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
वहीं जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले सान्निध्य सूद पुत्र मनीष सूद ने 487 अंक लेकर दूसरा और मंडी जिले के तनिष्क सरोच पुत्र विजय कुमार ने 469 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट कार्ड बोर्ड की वैबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके प्राप्त कर सकते हैं। जल्द ही निदेशालय की ओर से काऊंसलिंग प्रक्रिया का शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

जयशंकर का सुझाव- भारत और अमेरिका को मिलकर काम करने की ‘ बहुत सख्त जरूरत'

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में