Chamba: साहो रूट पर जा रही निजी बस की डिक्की में ठूंस दी सवारियां, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 06:14 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा मिंजर मेले के दौरान निजी और सरकारी बसों में अत्यधिक ओवरलोडिंग की जा रही है, जिससे एक बड़ा हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चम्बा से साहो जा रही एक निजी बस में सवारियां भर जाने के बाद बस की डिक्की में भी सवारियों को सामान की तरह ठूंस दिया गया। परिचालक ने इन सवारियों से किराया भी लिया और टिकट भी जारी किया। इस घटना का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों ने कड़ी आलोचना की है।
यहां देखें वीडियो...
लोग बोले-सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह भरकर ले जाना कहां तक सही
लोगों का कहना है कि मिंजर मेले के दौरान प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन इस प्रकार से बसों की डिक्की में सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह भरकर ले जाना कहां तक सही है। साहो क्षेत्र से चम्बा मुख्यालय आने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों, कोर्ट, कचहरी, अस्पताल और जरूरी खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की भारी संख्या को देखते हुए, इन क्षेत्रों में ओवरलोड बसों में सफर करना बेहद जोखिमपूर्ण हो गया है। बसों में यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि तिल धरने की भी जगह नहीं बचती। इस स्थिति से वरिष्ठ नागरिक, बीमार और वृद्ध लोग भी परेशान हैं और उन्हें बसों में चढ़ने से महरूम रहना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे रूट्स की पहचान करके वहां पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएं ताकि यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात मिल सके।
वीडियो के तहत किया गया चालान, जांच जारी : आरटीओ
उधर, आरटीओ राम प्रकाश ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद वीडियो के अधार बस का चालान किया गया है तथा जांच की जा रही है। आगामी मिंजर मेले के दौरान नाकेबंदी के दौरान ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here