मतदाताओं को लुभाने पुराने वायदों को नए रूप में लेकर आए दल

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 10:31 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): नगर निगम धर्मशाला में जीत सुनिश्चित करने के लिए अब राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी घोषणाओं को लेकर पत्र जारी करना शुरू कर दिए हैं। दलों द्वारा स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम धर्मशाला को संवारने के लिए पुराने वायदों को भी नए रूप में जनता के समक्ष रखा है। इतना ही बहुमत के साथ हॉट सीट पर काबिज होने के बाद ऐसी पुरानी परियोजनाएं जो सिरे नहीं चढ़ पाई थी, उन्हें भी धरातल पर उतारने को लेकर दावे किए जा रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए दलों के घोषणा पत्र तो जारी हुए, लेकिन निगम के वार्डो की समस्याओं को एक तरफा रखते हुए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पूरी तरह से चरम पर है। दोनों अहम राजनीतिक दलों के दिग्गजों के धर्मशाला में विकास के कार्यो को पूरा न होने के आरोप एक-दूसरे के सिर मढने की कोई कसर नहीं छोड़ी गई। कांग्रेस बहुमत वाली नगर निगम धर्मशाला में पिछले 3 वर्षों से सत्तासीन सरकार का सहयोग न करने के आरोप भाजपा के दिग्गज लगा रहे हैं, वहीं विपक्ष भी कांग्रेस समर्थित वाली नगर निगम को सरकार से सहायता न मिल पाने के कारण विकासात्मक कार्यो के निर्माण में गतिरोध व इनके ठप्प होने को लेकर जिम्मेवार ठहराया जा रहा है।

निगम चुनाव में पार्टी दिग्गजों की सक्रियता से मतदाता हैरान

नगर परिषद से नगर निगम बनी धर्मशाला के दूसरी बार चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा से पहले होने वाले इन चुनावों को सेमीफाईनल मानते हुए राजनीतिक दलों के दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है। ऐसे में इस बार पार्टी चिन्ह पर होने वाले चुनावों के चलते राजनीतिक दलों के दिग्गज भी पूरी तरह से चुनाव प्रचार को लेकर वार्ड स्तर पर डटे हुए हैं। निगम चुनाव में राजनीतिक दलों के दिग्गजों की बैठकों व प्रचार के इस दौर को लेकर अब मतदाता भी हैरान हैं। स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं को छोड़ कर अब राजनीतिक मुद्दों को लेकर हो रहे प्रचार-प्रसार से मतदाता स्तब्ध हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News