Kangra: बीड़ बिलिंग में 7 दिन तक पैराग्लाइडिंग रहेगी बंद, पायलटों की बनी यूनियन

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:09 PM (IST)

बैजनाथ, (सुरिन्द्र): अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में सुरक्षा मानकों को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी लाइसैंसधारक पैराग्लाइडिंग पायलटों ने एक यूनियन बनाने का फैसला किया है। इस फैसले के चलते आज से 7 दिनों तक पैराग्लाइडिंग गतिविधियां बंद रहेंगी और 14 फरवरी से नए नियमों के साथ उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी।

यूनियन गठन का नेतृत्व कर रहे चमेल ठाकुर ने बताया कि यह निर्णय सभी पायलटों ने मिलकर लिया है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब कोई भी लाइसैंसधारक पायलट एक दिन में केवल दो ही राऊंड ले सकेगा, जिससे पायलटों में जल्दबाजी नहीं होगी और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी।

चमेल ठाकुर ने कहा कि बिना किसी नियम के पैराग्लाइडिंग करने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही थी, जिससे बीड़ बिलिंग की प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंच रहा था। अब बनाए गए नियमों के तहत ड्राइवर भी गाड़ियों को धीमी गति से चलाएंगे, जिससे न केवल पायलट बल्कि पर्यटक भी सुरक्षित रहेंगे।

इस अवसर पर मनोज कुमार, सुरजीत, हरदेव ठाकुर, अभिलाष ठाकुर, राहुल राय तथा राकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे। बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा का कहना है पायलटों का पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर यह एक सराहनीय कदम है और प्रशंसनीय कार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News