पूर्व फौजी ने पेड़ से लटक कर लगाया फंदा
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 08:23 PM (IST)

पपरोला: उपमंडल के गांव नागण में एक पूर्व फौजी द्वारा पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने का मामला बैजनाथ थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना बैजनाथ में बीती देर रात बैजनाथ अस्पताल से चिकित्सक ने सूचना दी कि 62 वर्षीय प्यार सिंह पुत्र फांदी राम निवासी गांव नागण डाकघर खड़ानाल तहसील बैजनाथ ने बाहर खेतों में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के अनुसार प्यार सिंह की अपने गांव में जमीन में बाड़ लगाने को लेकर कहासुनी सुनी हुई थी तथा शाम को वे 7 बजे घर से गए तथा 8 बजे तक उनके घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा पहले फोन पर संपर्क किया गया, किंतु जवाब न मिलने पर परिजन उनकी तलाश में निकले। जब उनके फोन के बजने की आवाज सुनाई दी, तब देखा कि वे पेड़ पर लटके हुए थे। परिजनों ने उन्हें तुरंत बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।