Sirmour: जंगल में वन विभाग ने दबोचे 2 तस्कर, जांच में जुटा विभाग
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:47 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल के जंगल में वन विभाग की टीम ने 2 वन तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि बहराल के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान चल रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने जंगल में छापेमारी की तो 2 तस्करों को दबोचने में सफलता मिली, वहीं मौके पर कुछ खैर के पेड़ों के ठूंठ भी मिले। वन विभाग की टीम पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है। उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।