रासा नृत्य के दौरान बुजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 10:53 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): मौत कब, कहां और कैसे आएगी, इस रहस्य को कोई नहीं जानता। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की सखौली पंचायत में एक बुजुर्ग की मौत स्तब्ध करने वाली है। रूहाणा गांव में रविवार को जगराता रखा गया था। शाम के वक्त गांव के आंगन में रासा नृत्य भी चल रहा था। रासा नृत्य में सबसे आगे हिस्सा ले रहे बुजुर्ग चेतराम शर्मा पुत्र मेहर सिंह अचानक ही गिर गए। पल भर में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। चूंकि मौके पर ही मौत हो गई थी, लिहाजा ग्रामीणों ने अस्पताल न ले जाने का निर्णय लिया। सोमवार देर दोपहर दिवंगत चेतराम शर्मा की अंत्येष्टि कर दी गई।

हर कोई मौत को लेकर स्तब्ध था। जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग का एक बेटा ज्ञान चंद शर्मा दिव्यांग है। करीब 15 साल पहले सड़क निर्माण के दौरान ज्ञान चंद पर मलबा गिर गया था। इसके बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया। गांव के निवासी हरिचंद शर्मा ने बताया कि सोमवार देर दोपहर अंत्येष्टि कर दी गई है। चूंकि मौके पर ही मौत हो गई थी, लिहाजा अस्पताल ले जाने का भी वक्त नहीं मिला। उधर, पंचायत के उपप्रधान अतर सिंह ने कहा कि करीब 70-75 साल के बुजुर्ग को पहले 2 मर्तबा दिल का दौरा आ चुका था। चेतराम शर्मा का निधन अचानक ही दिल का दौरा आने की वजह से हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News