Hamirpur: कड़ोहता में तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत, विभाग से पिंजरा लगाने की उठाई मांग
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 11:08 PM (IST)
जाहू (शमशेर): हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की कड़ोहता पंचायत के भेवल गांव में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं। तेंदुआ अक्सर गांव और उसके आसपास देखा जा रहा है, जिससे दिन में भी खतरा मंडरा रहा है। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि तेंदुए को जिस इलाके में देखा गया है, उसके ठीक सामने राजकीय प्राथमिक पाठशाला है, जिससे अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं।
भेवल निवासी संजीव कुमार ने बताया कि गांव में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में डर का माहौल है और शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी साथ लगते जाड़ गांव में तेंदुआ एक घर में घुसकर जोगिंद्र सिंह के कुत्ते को घसीट कर ले जा रहा था, लेकिन परिवार वालों और अन्य लोगों के शोर मचाने पर वह कुत्ते को छोड़कर भाग गया था।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि तेंदुआ आए दिन कहीं न कहीं नजर आ रहा है, जिससे हर समय अनहोनी का डर बना रहता है। क्षेत्रवासियों राकेश कुमार, तिलक राज, देश राज, प्रवीण कुमार, मनसा राम, कौशल्या देवी और विधि चंद ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि इससे पहले कि कोई बड़ी अप्रिय घटना घटे, विभाग को तेंदुए को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
इस मामले पर कड़ोहता पंचायत के पूर्व प्रधान बीर सिंह रणौत ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए गांव में तुरंत एक पिंजरा लगाया जाए ताकि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

