कांगड़ा में दहशत! 10 फुट का अजगर देख गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:30 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल की भडोली पंचायत के कटौई गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब ग्रामीणों को एक विशालकाय अजगर दिखा। यह अजगर लगभग 10 फुट लंबा था और इसके दिखने से पूरे गांव में डर का माहौल बन गया। घटना तब हुई जब गांव के ही एक युवक अजय ठाकुर का भाई अपने खेतों में घास काट रहा था। अचानक उसकी नज़र इस विशाल अजगर पर पड़ी। अजगर को देखते ही युवक घबरा गया। उसने तुरंत अपने मोबाइल से अजगर की फोटो खींची और अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी।
परिवार ने बिना देर किए वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की ज्वालामुखी रेंज की भडोली बीट की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग के कर्मचारियों के लिए अजगर को पकड़ना आसान नहीं था क्योंकि वह बहुत फुर्तीला था और बार-बार घनी घास में छिप रहा था। टीम ने काफी मशक्कत और सावधानी के साथ अजगर को काबू किया।
अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे दूर जंगल में छोड़ने के लिए ले गई। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही गांव वालों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि वे इस क्षेत्र में वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।