झूला झूलते फंदा लगने से 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 09:51 PM (IST)

पांगी (वीरू): जनजातीय क्षेत्र पांगी की करयास पंचायत के हुगाल गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची की झूला झूलते समय गले में फंदा लगने से मौत हो गई। घटना 2 दिन पहले शनिवार की बताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस के पास मामला दर्ज नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि करयास के हुगाल निवासी जीत सिंह की 10 वर्षीय बच्ची जब अपने घर के बरामदे में झूला झूल रही थी तो उसी दौरान अचानक झूले के नीचे रखा लकड़ी का फट्टा टूटने से रस्सी उसके गले में फंस गई और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची छठी कक्षा की छात्रा थी। घटना उस समय पेश आई जब बच्ची शनिवार दोपहर को अपने घर के बरामदे में झूला झूल रही थी। इस संबंध में करयास पंचायत के प्रधान प्रकाश ठाकुर ने दुख जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में एस.डी.एम. पांगी से मुलाकात की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News