अचानक लगी आग से 3 ट्रक जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:12 PM (IST)

पंडोह (विशाल): पंडोह के साथ लगते 9 मील के पास आज शाम ब्रदर्स भोजनालय के सामने खड़े ट्रकों में से एक ट्रक में अचानक आग लग गई। एकदम से आग इतनी भयानक हो गई कि ट्रक धू-धू कर जलने लगा और साथ खड़े अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बन गया। आसपास खड़ी गाडिय़ों को लोगों ने आनन-फानन में बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक साथ में खड़े 2 ट्रक इसकी चपेट में आ गए थे। ये ट्रक भी आग लगने के कारण जलकर राख हो गए हैं। जो ट्रक जले हैं उनके नंबर (एच.पी. 68-5721), (एच.पी. 66ए-4238) और (एच.पी. 58-9733) हैं। जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जिस ट्रक में सबसे पहले आग लगी वह खाली था, जबकि बाकी 2 ट्रकों में सामान भरा हुआ था। यह सामान भी जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि जाम लगने के कारण ये ट्रक यहां पर खड़े हुए थे और उसी दौरान यह हादसा पेश आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News