Traffic Updates: मंडी से पंडोह के बीच 9 मील के पास वन-वे ट्रैफिक
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 07:12 PM (IST)
पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच 9 मील के पास अभी भी एकतरफा यातायात ही बहाल हो पाया है। यहां रात को भी पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे करीब 1 घंटे तक बंद रहा। हालांकि रात को ही आए हुए मलबे को हटाकर हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था। 9 मील के पास पुलिस बल को तैनात किया है और यहां पर पुलिस की निगरानी में ही वाहनों को गुजारा जा रहा है। इसके अलावा हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से सुचारू है, लेकिन कैंची मोड़ के पास सड़क धंसने के कारण यहां पर भी वाहनों को पूरी एहतियात के साथ गुजारा जा रहा है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। एनएचएआई और केएमसी कंपनी की मशीनरी को हर समय तैनात रखा गया है। लोगों को सलाह दी जाती है कि बरसात के इस मौसम में बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही यात्रा करें और यदि यात्रा कर भी रहे हैं तो सावधानीपूर्वक यात्रा करें, ताकि किसी भी प्रकार के जोखिम से बचा जा सके।