आज से एन.एच. पर दौड़ेंगी मंडी से कुल्लू के लिए गाडिय़ां
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 10:46 PM (IST)

पंडोह (विशाल): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी से कुल्लू के बीच 5 सितम्बर से सभी प्रकार की गाडिय़ां सरपट दौड़ती हुई नजर आएंगी। ए.एस.पी. मंडी सागर चंद्र ने सोमवार को पूरे हाईवे और फोरलेन का निरीक्षण करने के बाद ये आदेश जारी कर दिए हैं। सिर्फ झलोगी टनल के पास अभी यातायात को वन-वे ट्रैफिक बहाल हुआ है और पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा अभी बना हुआ है। हालांकि इस जगह पर पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौजूद हैं जो एक-एक करके गाडिय़ों को गुजार रहे हैं। कुल्लू से कैंची मोड़ तक और मंडी से पंडोह तक बिना किसी रुकावट के सभी प्रकार की गाडिय़ों के लिए लगभग काफी जगह दोतरफा यातायात बहाल हो गया है।
ए.एस.पी. मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने अब सारे नाके हटाकर सिर्फ कैंची मोड़ और पंडोह डैम के पास नाका लगाया है। यहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाया है जिस पर दोतरफा यातायात बहाल नहीं किया जा सकता, इसलिए यहां पर ट्रैफिक एक-एक घंटे के लिए रोका जाएगा। एक घंटे के लिए कुल्लू की तरफ से आने वाले वाहनों को कैंची मोड़ से आगे भेजा जाएगा और एक घंटे बाद पंडोह डैम की तरफ से कुल्लू के लिए ट्रैफिक छोड़ा जाएगा। हाईवे पर दोतरफा यातायात की व्यवस्था लंबे समय के बाद बहाल होने जा रही है, हालांकि बीच-बीच में कुछ प्वाइंट ऐसे हैं जहां पर हल्का जाम लग सकता है लेकिन यहां से आपसी सामंजस्य से ट्रैफिक गुजार दिया जा रहा है।
वीरवार तक यातायात के लिए बहाल हो जाएगा फोरलेन का दूसरा भाग
झलोगी टनल के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण यातायात को सुचारू रखने के लिए दूसरे भाग की मुरम्मत के कार्य को गति दे दी गई है। ए.एस.पी. मंडी सागर चंद्र ने शाहपुरजी-पलौनजी, एफकॉन्स और जय बाबा बालक नाथ एंटरप्राइसिस के एम.डी. श्याम सुंदर के साथ मुरम्मत कार्य का जायजा लिया, इन्हें वीरवार तक फोरलेन को यातायात के लिए बहाल करने के निर्देश दिए। बता दें कि बरसात से पहले ही हणोगी से झलोगी तक बनी फोरलेन की 5 टनलों और एक फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया गया था।