चाकू से वार कर महिला को मौत के घाट उतारा
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 11:33 PM (IST)

पंडोह (विशाल): पंडोह में 9 मील के पास एक अज्ञात महिला को किसी ने चाकू से गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर पंडोह चौकी की टीम को पहाड़ी के ऊपर बासता गांव की ओर किसी महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। गांव की एक महिला को यह लाश दिखाई दी, जिसके बाद उसने इसकी सूचना प्रधान को दी और उसने पुलिस को सूचित किया। महिला का कहना है कि सोमवार सुबह जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे गई तो वहां पर यह लाश नहीं थी, लेकिन जब वह दोपहर बच्चों को घर लेकर आ रही थी तो उसे झाडिय़ों में यह लाश दिखी।
पुलिस के अनुसार महिला की हत्या सुबह करीब 9 लेकर दोपहर 12 के बीच हुई है। फिलहाल पुलिस के शक की सुई फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की ओर घूम रही है, जिसके चलते पुलिस ने फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों से सभी मजदूरों का विवरण मांगा है। इसके अलावा पुलिस ने उन मजदूरों का भी विवरण मांगा है, जो 1-2 दिन से काम पर नहीं आ रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद