लारजी डैम से छोड़ा जा रहा पानी, खतरे के निशान तक पहुंचा पंडोह डैम का जलस्तर(Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 02:27 PM (IST)

मंडी(नीरज) : पंडोह डैम से आज कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। बर्फ पिघलने के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार ईजाफा हो रहा है और इस कारण पंडोह डैम का पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है। ऐसे में डैम प्रबंधन को पानी छोड़ना पड़ रहा है। वहीं पंडोह डैम से पहले बने लारजी डैम पर भी यही आलम है। वहां पर भी जलस्तर बढ़ने के कारण डैम प्रबंधन ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।

लारजी डैम से यदि पानी छोड़ा जाता है तो इसका सारा दबाव पंडोह डैम पर ही पड़ेगा। ऐसे में पंडोह डैम प्रबंधन ने ऐहतिआत के तौर पर अपने सायरन व्हीकल को नदी किनारे दौड़ाना शुरू कर दिया है। यह व्हीकल लोगों को ब्यास नदी के किनारे न जाने की चेतावनी दे रहा है। बीबीएमबी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि गर्मी के कारण बर्फ पिघलने से नदी के जलस्तर में ईजाफा हो रहा है जिस कारण डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में आज डैम से पानी छोड़ने की पूरी संभावना बनी हुई। उन्होंने लोगों से ब्यास नदी से दूर रहने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News