रेलगाड़ी की चपेट में आने से मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 06:41 PM (IST)

पंचरुखी, (तिलक): पठानकोट से पपरोला चलने वाली रेलगाड़ी जोकि पंचरुखी रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचती है। उस रेलगाड़ी से पंचरुखी के पास गांव होलसु किलोमीटर 132/3.4 के पास रेलगाड़ी की चपेट में आने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई। रेलगाड़ी की चपेट में आने के कारण शरीर के कई छोटे-छोटे टुकड़े हो गए व शरीर के अंग 200 से 250 मीटर दूर तक कटे हुए रेलवे ट्रैक पर पड़े थे। मृतक की पहचान उनके बेटे मुनीष द्वारा पहने हुए कपड़ों व चप्पल से की गई। मृतक मेहर चंद शर्मा पुत्र धनीराम (55) गांव वंड विहार डाकघर दियोग्रां का निवासी था। उसके पुत्र आशीष के अनुसार उनके पिता विवाह समारोह में खाना बनाने का काम करते थे। उनके पिता मधुमेह से ग्रस्त थे व कान में कम सुनाई देता था।

मृतक को कम सुनाई देता था

वह हर रोज सुबह की सैर करने घर से निकल जाते थे। हो सकता है कान में कम सुनाई देने के कारण रेलगाड़ी की चपेट में आ गए हों। दुर्घटना के बाद आर.पी.एफ . पालमपुर से कांस्टेबल संजय दीक्षित घटनास्थल पर पहुंच गए थे। कुछ समय बाद जी.आर.पी. कांगड़ा के एस.एच.ओ. दिनेश धीमान अपने दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। एस.एच.ओ. दिनेश धीमान ने घटनास्थल का दौरा किया उन्होंने कहा कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी व धारा 174 के तहत मामले की छानबीन की जाएगी। नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News