PM मोदी के जलशक्ति अभियान को पंचायत ने लगाए पंख, किया उत्कृष्ट कार्य

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 03:34 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वर्ष के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल शक्ति अभियान को लेकर नाहन विधानसभा क्षेत्र की सैन वाला पंचायत ने उत्कृष्ट कार्य किया है। प्रशासन द्वारा निर्धारित टारगेट को पूरा करने वाली है पहली पंचायत बनी है।
PunjabKesari

दरअसल अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पंचायतों को पांच-पांच तालाब निर्मित करने का लक्ष्य दिया गया था जिसके तहत सैनवाला पंचायत ने बेहतरीन कार्य करती हुए अपनी पंचायत में सबसे पहले तालाबों का निर्माण किया है। पंचायत के प्रधान संदीप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान से लोग काफी प्रभावित है।
PunjabKesari

पंचायत प्रधान ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत तालाबों के इर्द-गिर्द पौधरोपण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने बरगद और पीपल जैसे पेड़ तालाबों के इर्द-गिर्द लगाए हैं। वहीं पंचायत के लोगों ने इस पूरे अभियान के लिए पंचायत प्रधान की सराहना की और कहा कि उन्होंने अभियान में अपनी हर संभव भागीदारी सुनिश्चित की है।
PunjabKesari

खास बात यह भी है कि जिस क्षेत्र में यह पंचायत आती है यहां पानी का जल स्तर लगातार घट रहा है और इस क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है ऐसे में यहां इस तरह का कार्य किए जाना अपने आप में बेहद सराहनीय है। इस पंचायत से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है क्योंकि तभी ऐसे अभियानों को जमीनी स्तर पर सफल बनाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News