बिना आधार व पैन कार्ड के 1 मार्च से बंद होंगे खाते

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 01:45 PM (IST)

सैंज : भारत सरकार व आयकर विभाग ने बैंकों को सभी खाताधारकों के आधार कार्ड व पैन कार्ड 28 फरवरी तक अपलोड करने के निर्देश जारी कर दिए हैं अन्यथा बिना आधार वाले खाताधारकों के खातों को 1 मार्च से बंद कर दिया जाएगा। के.सी.सी. सैंज शाखा ने अपने सभी खाताधारकों को विभिन्न माध्यमों से इस बारे में अवगत करना शुरू कर दिया है। शाखा प्रबंधक टी.सी. ठाकुर ने बताया कि बैंक द्वारा बीते 2 वर्षों से खाताधारकों को अपना आधार व पैन कार्ड जमा करने का आग्रह किया जा रहा है फिर भी सैंकड़ों खाताधारक रिजर्व बैंक द्वारा तय के.बाई.सी. मानकों को पूरा करने के दस्तावेज बैंक को जमा नहीं कर सके हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 28 फरवरी तक सभी खाताधारक अपने आधार व पैन कार्ड बैंक में जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खाते आधार कार्ड व पैन कार्ड बैंक में जमा न होने तक बंद हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News