प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा जयराम सरकार का बजट : त्रिलोक कपूर
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 09:33 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने वूल फैडरेशन परिसर में देव सूर्य हिमालय ऑर्गेनिक एफ.पी.ओ. द्वारा आयोजित 190 महिला मंडलों के सम्मान समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों, बागवानों, दलित, महिला, युवा वर्ग एवं समाज के सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा है। बजट में संसाधन सृजित कर स्वरोजगार व स्वावलंबन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह बजट अनेक योजनाओं के समावेश से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पंचायत, नगर निगम और नगर परिषद सदस्यों का मानदेय बढ़ाना भी जयराम सरकार की एक बहुत बड़ी सोच का नतीजा है।
कपूर ने कहा कि हिमकेयर योजना के कार्ड को हर साल रिन्यू करवाना पड़ता था, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे 3 साल के लिए बढ़ाकर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा उज्ज्वला गृहिणी योजना के तहत 3 सिलैंडर मुफ्त देने सहित शास्त्री और एल.टी. टीचरों को टी.जी.टी. का दर्जा देकर उनकी बहुत पुरानी मांग को पूरा किया है। भाजपा नेता ने कहा कि जयराम सरकार ने अपने शासन काल के 4 वर्षों में कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। इससे न केवल समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित हुआ, बल्कि प्रदेश में विकास को नई दिशा मिली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत, हल्की बारिश होने की संभावना

कोरोना वायरस: उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हुई

केदारनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई, तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट के चलते लिया फैसला