मुंबई से पहुंचे 265 लोगों में 28 लोग सिमटोमैटिक, सभी की होगी जांच

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:49 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): मुंबई से कांगड़ा जनपद से संबंधित 265 लोग पहुंचे। इन सभी को ऊना से परिवहन निगम की बसों द्वारा राधा स्वामी सत्संग परिसर परौर लाया गया। मुंबई से चली रेल में यह लोग सोमवार को ऊना पहुंचे थे। इन लोगों में 28 लोग सिमटोमैटिक पाए गए हैं जिसके पश्चात इन सभी के कोविड-19 टैस्ट के लिए सैंपल नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में लिए गए। 2 बसों में इन लोगों को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर लाया गया जहां इनकी संैपलिंग की गई चूंकि मुंबई रैड जोन में आता है। ऐसे में सभी 265 लोगों की कोविड-19 की जांच करवाने का निर्णय लिया गया है तथा इन सभी को राधा स्वामी सत्संग परिसर परौर में रखा जाएगा। इससे पहले गोवा से भी 313 लोग टे्रन के माध्यम से कांगड़ा जनपद में आए थे। इन सभी की मैडीकल स्क्रीनिंग की गई थी तथा 6 लोग सिमटोमैटिक पाए गए थे जबकि अन्य को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News