कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों मेें प्रवेश को लेकर तिथियां घोषित

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 10:26 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों मेें प्रवेश को लेकर कवायद आंरभ कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा अपने विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर आवेदन के लिए अंतिम तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। ऐसे में कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों बीवीएससी. एनिमल हसबैंडरी, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, बीटैक फूड टैक्नोलॉजी तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमएससी एग्रीकल्चर, एमएससी बेसिक साइंस तथा एमएससी कम्युनिटी साइंस तथा डॉक्टोरल यानी पीएचडी एग्रीकल्चर, पीएचडी कम्युनिटी साइंस, पीएचडी वैटर्नरी एंड एनिमल साइंसेज तथा पीएचडी बेसिक साइंसेज पाठ्यक्रमों के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया है। विश्वविद्यालय में एनआरआई तथा ओवरसीज इंडियन तथा विदेशी नागरिकों को छोड़कर सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 जुलाई रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की है जबकि एनआरआई, ओवरसीज इंडियन, विदेशी नागरिकों के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र 18 जुलाई सायं 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त सेवारत अभ्यर्थियों का नामांकन, जहां ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सिम उपलब्ध हैं, संबंधित कार्यक्रम के काउंसलिंग के अंतिम दौर में प्रातः 11 बजे तक पहुंच जाना चाहिए।

ये हैं प्रमुख दिशा-निर्देश
स्नातक कार्यक्रमों बीवीएससी और एएच, बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीटैक (खाद्य प्रौद्योगिकी), स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमवीएससी., एमएससी एग्री, एमएससी बेसिक साइंसेज, एमएससी कम्युनिटी साइंस और डॉक्टोरल प्रोग्राम (पीएचडी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान, पीएचडी कम्युनिटी साइंस, पीएचडी में प्रवेश के लिए सभी को एनईईटी (यू.जी.) - 2024, सीयूईटी, (यूजी)-2024, आईसीएआर एआईईईए (पी.जी.)-2024, आईसीएआर एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएच.डी.) 2024 के रोल नंबर, स्कोर और रैंक को छोड़कर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ प्रवेश से संबंधित प्रासंगिक प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी अपलोड करने के साथ अपना विवरण प्रस्तुत करना होगा जबकि मास्टर्स कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों को आईसीएआर एआईईईए (पी.जी.) के प्रमुख विषय समूहों का उल्लेख करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News